– 17 नवंबर से 3 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेगी कीवी टीम, तीन टी-20 मैच और टेस्ट खेले जाएंगे
यूएई और ओमान में चल रहे टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम लगातार दो हार के बाद फेंस की कड़ी आलोचना झेल रही है। हार के लिए भारतीय खिलाड़ियों की थकान को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। इसलिए टी-20 विश्वकप के बाद भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में भारत की कमान युवा खिलाड़ी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टी-20 मैचों में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ताकि वे आराम कर टेस्ट मैचों के लिए तैयार हो सकें।
खिलाड़ियों ने थकान को लेकर भी बीसीसीआई से शिकायत की है। इस बात को ध्यान रखते हुए बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। खबर है कि इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं।
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि राहुल इस जिम्मेदारी के लिए पहली पसंद है। सूत्र ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को कुछ आराम की जरूरत है और यह किसी से छिपा नहीं है कि केएल राहुल इस टीम का अहम हिस्सा हैं और यह लगभग पक्का है कि वही टीम की कमान संभालेंगे।
दर्शक भी आ सकेंगे स्टेडियम
कोरोना के कारण अब तक दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाजत नहीं थी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रशंसकों को इजाजत दी जाएगी। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि हम फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत देंगे, लेकिन फुल कैपिसिटी में नहीं। हम स्थानीय प्रशासन से बात करेंगे और उस हिसाब से योजना तैयार की जाएगी।
बुमराह ने उठाया था थकान का मुद्दा
टी20 सीरीज में सीनियर्स को आराम देने की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद खिलाड़ियों की थकान का मुद्दा उठाया था। बुमराह ने कहा था कि कई बार आपको ब्रेक की जरूरत होती है। आप लगातार छह महीने से खेल रहे हैं। तो यह सब कई आपके दिमाग में पीछे चल रहा होता है, लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो आप इनके बारे में नहीं सोचते। कई चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होतीं। शेड्यूल कैसा होगा और कौन सा टूर्नमेंट कब खेला जाएगा।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टी20 मैच 17, 19 और 21 नवंबर को होंगे। ये मैच जयपुर, रांची और कोलकाता में होंगे। वहीं 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई में सीरीज का दूसरा मैच होगा।