मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में गंदे पानी में सब्जी धो रहे सब्जीवाले को हनुमान गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर बहने वाले गंदे पानी में एक युवक का धनिया धोते हुए वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद राजधानी में जमकर हंगामा मच गया था। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मामले की जानकारी लगते हुए आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद हनुमान गंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छोला मंदिर क्षेत्र से धर्मेंद्र अहिरवार नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
अन्य व्यापारी भी इसी जगह धोते हैं सब्जियां :
गिरफ्तारी के बाद धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि जिस जगह पर यह वीडियो बनाया गया है। वहां पानी की पाइप लाइन फूटी हुई है, यह पानी बहकर आगे नाली में बहता है। इसी पानी से वह रोजाना सब्जियों को धोता है। धर्मेन्द्र की मानें तो उसके अलावा अन्य सब्जी विक्रेता भी रोजाना उसी पानी से सब्जियों को धोते हैं। टीआई हनुमानगंज महेंद्र सिहं ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर देवेंद्र दुबे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए छोला मंदिर क्षेत्र से धर्मेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
निगम अमले की लापरवाही नहीं सुधारा लीकेज :
इस मामले में निगम अमले की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिंधी काॅलोनी चौराहे पर स्थित दुकानों के सामने से करीब 6 माह से पानी की पाइप लाइन में लीकेज है और यहां से लगातार पानी बह रहा है। यहां के स्थानीय दुकानदारों के अनुसार इस क्षेत्र में पिछले 6 माह से लीकेज के कारण गंदगी पसरी हुई है, जिसकी शिकायत कई बार निगम अमले से की गई है। लेकिन लीकेज को नहीं सुधारा गया है। वहीं सुबह सुबह यहां कई सब्जी वाले आकर सब्जियों को भी धोते हैं।
हो सकता है इंफेक्शन :
गंदे पानी में सब्जियों को धाेने को लेकर फिजिशियन डॉ. चंचल कुमार जैन ने बताया कि रुके हुए पानी के कारण पानी में बैक्टीरिया पनप जाते हैं। यदि पानी साफ है, लेकिन वह गंदी जगह पर बह रहा हो तो भी यह पानी गंदा ही कहलाता है। इस तरह के पानी में फल सब्जियां या किसी भी खाने पीने की चीज में इसका उपयोग करने से पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। मुख्य रूप से एच पाइलोरी इंफेक्शन पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां होने की संभावनाएं रहती है।