न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला कराने के लिए अंपायर तय, भारत के नितिन मेनन भी शामिल
यूएई और ओमान में चल रहे टी-20 विश्वकप का सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम मैच रविवार को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले को निश्पक्ष करवाने के लिए आईसीसी ने मैच अधिकारी नियुक्ति कर दिए हैं। इनमे एक भारतीय भी शामिल हैं।
इस बार दुनिया को नया टी-20 चैंपियन मिलेगा। साथ ही यह भी तय है कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जोरदार मैच होगा। इस पूरे मैच को निर्विवाद निपटाने की जिम्मेदारी पांच लोगों को सौंपी गई है। आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए अपने श्रेष्ठ अंपायरों के पैनल को लगाया है। दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो मैदानी अंपायर होंगे, जबकि भारत के नितिन मेनन को टीवी अंपायर बनाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा, ‘अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 फाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे, जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।