अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक से की बात
2 नवंबर से लापता थीं चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई, डब्ल्यूटीए ने #whereis pengshuai अभियान चलाकर चीन पर बनाया था दबाव
बीजिंग। करीब 20 दिन से लापता चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई सोमवार को सबके सामने आईं और उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं।
Today, IOC President Thomas Bach, the Chair of the IOC Athletes’ Commission, Emma Terho, and IOC Member in China, Li Lingwei, held a video call with three-time Olympian Peng Shuai from China.
Read here: https://t.co/qUmvaEtIHH pic.twitter.com/UoxtCeHS20
— Athlete365 (@Athlete365) November 21, 2021
चीन सरकार के शीर्ष अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद 2 नवंबर से लापता पेंग शुआई को लेकर टेनिस जगत चिंतित था। महिला टेनिस संघ (WTA) ने #whereis pengshuai अभियान चला रखा था। इसके तहत कई शीर्ष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स सहित अन्य खिलाड़ियों ने पेंग शुआई के सुरक्षित रहने की अपील की और चीन की सरकार पर दबाव बनाया। डब्ल्यूटीए ने तो यहां तक चेतावनी दे रखी थी की यदि जल्द नहीं बताया गया कि पेंग शुआई सुरक्षित है, तो चीन में होने वाले सभी टूर्नामेंटों की मेजबानी छीन ली जाएगी। चीनी सरकार पर इसको लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय जगत का दबाव बढ़ रहा था।
माना जा रहा है कि इसीलिए एकाएक तीन बार की ओलंपियन पेंग शुआई सोमवार को सामने आईं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य एम्मा तेरहो और चीन में आईओसी सदस्य ली लिंगवेई मौजूद रहीं। करीब 30 मिनट तक चली वीडियो कॉलिंग के दौरान थॉमस बाक ने पेंग शुआई से पूछा कि आप कैसी हैं तो उन्होंने बताया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं बीजिंग में ही अपने घर में हूं। मुझे यहां किसी तरह की परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि मेरी प्राइवेसी की रक्षा की जाए। मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
थॉमस बाक ने पेंग शुआई से कहा कि हम चाहते हैं आप सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने कहा मैं अगले साल जनवरी में चीन आऊंगा, तो आपके साथ भोजन करूंगा। इस पर पेंग शुआई ने खुशी जाहिर की और कहा कि मैं जल्द ही टेनिस कोर्ट पर दिखूंगी। वहीं पेंग शुआई ने उनका साथ देने के लिए टेनिस जगत और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया।