बुरहानपुर। मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने बुरहानपुर जा रहे कंप्यूटर बाबा की कार को एक ट्रोले ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कंप्यूटर बाबा की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए। उन्होंने इस घटना हादसा नहीं बल्कि साजिश करार दिया है। हादसे का सीसीटीवी आने के बाद कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि फुटेज देखते ही साफ हो रहा है कि ट्रोले ने जानबूझकर टक्कर मारी है।
ये हादसा इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर जिले के ग्राम झिरी के समीप सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12.30 बजे हुआ है। हादसे में बाबा की कार का ड्राइवर चोटिल हो गया जिसे इलाज के लिए बुरहानपुर भेज दिया गया है। हादसे का सीसीटीवी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि इंदौर इच्छापुर हाईवे पर झिरी के समीप ट्रोले का एक पहिया अचानक पंक्वर होने से वाहन असंतुलित होकर सामने से आ रही बाबा की कार से टकरा गया। हालांकि कंप्यूटर बाबा ने मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।