भोपाल। मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर शांति पूर्वक मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पहले सभी पोलिंग बूथों पर एक मॉकपोल भी कराया गया था।
26 लाख 48 हजार मतदाता इन पृथवीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा समेत खंडवा लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। गौरतलब है कि इस उप चुनाव के लिए 3944 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं। 53 कंपनियों की सुरक्षा के साए में मतदान शुरू हो गया है। 16 हज़ार पुलिस बल सुरक्षा में तैनात हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि है कि मध्य प्रदेश में एक लोकसभा की और 3 विधानसभा सीटें रिक्त हैं। इनमें खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी सांसद नन्द कुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है। इसके अलावा पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई, जोबट विधानसभा सीट कांग्रेस के कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई, जबकि रैगांव विधानसभा सीट बीजेपी जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है।