इंदौर। बैंग्लुरु से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK-818 की गुरुवार रात साढ़े 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

यात्री मनोज अग्रवाल बैंग्लुरु से दिल्ली जा रहे थे। तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूसम हुई। थोड़ी देर बाद ये तकलीफ बढ़ गई। ऐसे में इंदौर में रात करीब साढ़े 9 बजे फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्री मनोज अग्रवाल को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एरोड्रम पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।