भोपाल। उत्तर प्रदेश के ललितपुर के बाद मध्य प्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान द्वारा उठाए गए आत्महत्या के कदम के बाद प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सीएम शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में किसानों के लिए खाद की कमी नहीं होगी। केंद्र से इस बाबत प्रदेश की खाद संबंधी जरूरत को पूरा करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को आवश्यकता अनुसार यूरिया और डी.ए.पी. उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि केन्द्र द्वारा नवम्बर माह के लिए छह लाख मीट्रिक टन यूरिया और छह लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी. की प्रदेश को आपूर्ति की जाएगी। अत प्रदेश में खाद की कमी की स्थिति नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जो खाद की कालाबाजारी करेगा उसे रासुका में जेल भेजा जाएगा। खाद को ब्लैक में बेचने वालों को कुचल दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसान भाई खाद की कमी की मानसिकता को छोड़ें। इसके परिणामस्वरूप अधिक खाद खरीदने की प्रवृत्ति बनती है। केन्द्र सरकार द्वारा नवम्बर माह में पर्याप्त खाद की आपूर्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कंट्रोल रूम बनाकर जिलों में खाद की आपूर्ति और न्यायपूर्ण वितरण की व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए। जो जरूरत से अधिक खाद खरीद रहे हैं, उन पर नजर रखी जाए। कलेक्टर अपने स्तर पर लोगों को खाद की आपूर्ति और राज्य सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जागरूक करें।