भोपाल। प्रकाश झा की फिल्म ‘आश्रम’ को लेकर भोपाल में विरोध जारी है। इधर इस वेब सीरीज के क्रू मेंबर्स के हरासमेंट को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई ने भी विरोध जताया है। गौरतलब है कि वेब सीरीज का विरोध होने के बाद भोपाल में हुआ है क्रू मेंबर्स के साथ बदसलूकी की गई है।
वेब सीरीज पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आया है। गृहमंत्री ने फिल्म निर्देशकों को दी चेतावनी दी है और वेब सीरीज के नाम पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा – ”हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो, हिम्मत है तो दूसरे धर्म के बारे में करके बताएं।”
वे शूटिंग को लेकर स्थाई गाइडलाइन जारी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रशासन को वेब सीरीज या फिल्म की स्टोरी देकर अनुमति लेनी होगी। आपत्तिजनक कोई दृश्य है या फिर किसी धर्म को आहत करने वाला सीन है तो उसके हटाने के बाद फिल्मांकन की अनुमति दी जाएगी। मध्य प्रदेश में शूटिंग करने वालों का स्वागत है, लेकिन धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करें।
”आश्रम-3” की शूटिंग के दौरान गाड़ियों में हुई तोड़-फोड़
रविवार को भोपाल में डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के नाम को लेकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने शूटिंग के दौरान वहां गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी।