झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शनिवार को हरियाणा और मध्यप्रदेश की टीमों के बीच हुआ। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने हरियाणा को 1-0 से हराकर पहली बार राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं पंजाब ने महाराष्ट्र की टीम को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और हरियाणा के बीच टक्कर का रहा। हॉकी मध्यप्रदेश की खिलाड़ी कंचन निधि केरकेटा ने मैच के 9वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। यह बढ़त मैच के अंत तक बनी रही। मध्यप्रदेश ने खिताबी मुकाबला 1-0 से जीत लिया।

मध्यप्रदेश की कोच वंदना उईके ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मैच बहुत शानदार था। दोनों ही टीमें अच्छा खेलीं। हम पहली बार सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट जीते हैं, यह वाकई बहुत शानदार जीत है। हमारी लड़कियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें बधाई।