मुरादाबाद। शुक्रवार देर शाम मुरादाबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने ठेकेदार को गोली मार दी। हालांकि निशाना चूक गया जिससे ठेकेदार की जान बाल-बाल बच गई। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कमर जहां के बेटे इमरान मिल्की और उसके 2 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही ठेकेदार का यह भी आरोप है कि चेयरमैन के बेटे ने उसकी फर्म के नाम से फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर ठेके का पेमेंट मुरादाबाद में हड़प लिया है।

बैंक अकाउंट खुलवाकर 30 लाख हड़पे
अगवानपुर में मोहल्ला सादात निवासी मोहम्मद मुस्तकीम ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से उनकी एक फर्म है। इस फर्म के नाम से अगवानपुर नगर पंचायत से एक टेंडर हुआ था। जिसका पैसा शुरू में तो फर्म के अकाउंट में आता रहा। लेकिन, बाद में रकम आनी बंद हो गई। मुस्तकीम के मुताबिक पूछने पर अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से एक दूसरा बैंक अकाउंट खुलवा लिया और बाकी की रकम उसी खाते में भेज दी गई है। 

अध्यक्ष के बेटे ने फोन पर दीं गालियां
ठेकेदार ने एफआईआर में कहा है कि अधिशासी अधिकारी से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इमरान मिल्की को फोन किया तो वह भड़क गया। इमरान ने फोन पर ही गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि अध्यक्ष के बेटे ने घर में घुसकर मुस्तकीम से मारपीट भी की। जिसकी शिकायत मुस्तकीम ने पुलिस से की थी। 

विवाद सुलझाने मैरिज हॉल में चल रही थी बैठक 
पंचायत अध्यक्ष के बेटे इमरान मिल्की और ठेकेदार मुस्तकीम के बीच का विवाद सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। अगवानपुर के मुस्लिम हाजी मैरिज हॉल में यह बैठक चल रही थी। मुस्तकीम का आरोप है कि उन्होंने 30 लाख रुपए बकाया बताए तो इमरान मिल्की भड़क गया। उसने अपनी पिस्तोल निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके ऊपर तान दी। ठेकेदार का आरोप है कि चेयरमैन के बेटे ने गोली चलाई जिसमें वह बाल-बाल बचे। मामले की जानकारी और सबूतों के आधार पर निरीक्षक सिविल लाइंस पुलिस ने देर रात इस मामले में इमरान मिल्की, इरफान और अकील के खिलाफ आईपीसी की धारा 307ए, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।