हरियाणा के हिसार में आयोजित हुई पांचवीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रेलवे की टीम पांच गोल्ड मेडल लेकर विजेता बनी। वहीं चार गोल्ड मेडल के साथ हरियाणा की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा तेलंगाना, दिल्ली व राजस्थान की एक-एक खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किए। अब सभी विजेता खिलाड़ी दिसंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में सीधा हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता के दौरान तेलंगाना की निखत जरीन ने 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता।
तेलंगाना की निखत जरीन चुनीं गईं बेस्ट बॉक्सर
तेलंगाना टीम में खेल रही बॉक्सर निखत जरीन इस टूर्नामेंट की बेस्ट बॉक्सर चुनी गई। निखत जरीन ने फाइनल में हरियाणा की मीनाक्षी को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इस दौरान निखत जरीन ने बातचीत में बताया कि लड़कियों को कमजोर समझते हैं। इसलिए मैंने बॉक्सिंग चुना और इसमें कॅरिअर बनाने की ठान ली। निखत ने बताया कि अब तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए जी-जान एक कर देंगी।
ये रहे फाइनल के परिणाम
45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की नीतू ने रेलवे मंजू रानी को 5-0 से हराया। 48 से 50 किलोग्राम भारवर्ग रेलवे की
अनामिका ने पंजाब की पंजाब 5-0 से, 50 से 52 किलोग्राम भारवर्ग में तेलंगाना की निखत जरीन ने हरियाणा की मीनाक्षी को 4-1 से, 52 से 54 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे की शिक्षा ने हरियाणा की रेणू को 3-2 से, 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे की सोनिया लाठर ने ऑल इंडिया पुलिस की 5-0 को से, 57 से 60 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे की मीना रानी ने हरियाणा की जैस्मीन को 3-2 से, 60 से 63 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की प्रवीण ने रेलवे की मोनिका को 5-0 से, 63 से 66 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली की अंजलि तुषीर ने रेलवे की ज्योति को 4-1 से, 66 से 70 किलोग्राम भारवर्ग में राजस्थान की अरुंधति चौधरी ने रेलवे की पूजा को 5-0 से, 70 से 75 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की स्वीटी बूरा ने रेलवे की भाग्यवती कचारी को 5-0 से, 55 से 81 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की पूजा रानी ने रेलवे की नूपुर को 5-0 से और 81 से ऊपर किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे की नंदिनी ने हरियाणा की नेहा को 5-0 हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।