नीदरलैंड की टीम ने खेलने से किया इनकार
17 दिसंबर से शुरू होना है भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले माह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है, लेकिन कोरोना का नया वैरिएंट सामने आने के बाद चर्चा चल रही है कि भारतीय टीम का यह दौरा खटाई में पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। अगर रिपोर्ट संतोषजनक नहीं रहती है, तो बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका के दौरे को रद्द कर सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में खेल रही नीदरलैंड की टीम ने कोरोना संक्रमण की वजह से वहां खेलने से इनकार कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि अभी भारत ए की टीम भी दक्षिण अफ्रीका में मैच खेल रही है। अगर हालात सामान्य नहीं रहे, तो इस दौरे को भी रद्द किया जा सकता है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में 17 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद 11 से 16 जनवरी तक तीन वनडे मैच होंगे। वहीं, 19 से 26 जनवरी के बीच चार टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।
अभी न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई है। पहला टेस्ट मैच कानपुर में चल रहा है। दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा। बताया रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। अब कोरोना का नया वैरिएंट आने के बाद स्थिति बदल सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे को लेकर कोई फैसला करेगा।