– मैन ऑफ द मैच ईश सोढी ने बनाया था बेहतर प्लान

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत से निपटने के लिए खास तैयारी की थी। भारत को हराने के साथ ही कीवी टीम ने टूर्नामेंट में वापसी की है और सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए मजबूती से कदम आगे बढ़ा दिया है।
मैच जीतने के बाद कीवी कप्तान ने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े मैच से पहले हम योजना बनाते हैं। यह एक मज़बूत टीम के खिलाफ़ बढ़िया प्रदर्शन था। इस विकेट पर हम दबाव बनाने में क़ामयाब हुए और उसके बाद ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों स्पिरनों ने और पूरे आक्रमण ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। पहले मैच में भी हमने अच्छा खेल दिखाया था और उसे आज बरक़रार रखा। विलियमसन ने कहा कि जब आप मुश्किल टीमों के ख़िलाफ़ खेलते हैं तब आपको ख़ुद पर भरोसा रखना होता है। ईश हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उन्हें दुनिया भर में कई लीग खेलने का अनुभव है, जो हमारे काम आता है।

विराट और रोहित के विकेट लेने वाले सोढ़ी ने की थी विशेष तैयारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट चटकाकर भारतीय टीम को मुश्किल में डालने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने आए सोढ़ी ने कहा कि भारत जैसी टीम के खि़लाफ़ मैच से पहले मैं बहुत तैयारी करता हूं। हमें इस पिच पर अपने खेल को बदलने की ज़रूरत थी और हमने वही किया। पावरप्ले के अंत में टिम साउदी के उस विकेट से स्पिरनों का काम आसान हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ़ हमें एक क़रीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद इस तरह वापसी करना सुखद है।