भारतीय टीम ने  3-0 से जीती सीरीज, तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में कीवियों को 73 रनों से दी करारी मात

 

कोलकाता । रविवार को खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम का सुपड़ा साफ कर दिया । भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराया और क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने भारत के सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

भारत द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम थकी -थकी नजर आई। नतीजे में वह मैच में 2 ओवर और 4 गेंद शेष रहते ही 111 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई । न्यूजीलैंड की टीम में 51 रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा सका। भारत की जीत में अक्षर पटेल और हर्शल पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने क्रमशः 3 और 2 विकेट हासिल किए।

मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए शुरुआत तो अच्छी की और पहले विकेट के लिए 21 रन भी जोड़े, लेकिन उनकी साझेदारी को अक्षर पटेल ने 5 रन के स्कोर पर मिचेल को आउट कर तोड़ दिया। इसी  ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर ने मार्क चैपलमैन को शून्य पर आउट कर दिया। अक्षर ने अपना तीसरा शिकार ग्लेन फिल्लिप्स को बनाया, जिसे उन्होंने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा ।

 


 

3 विकेट गिरने से लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी को मार्टिन गुप्टिल ने सहारा दिया और टिम साइफर्ट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 39 रन जोड़े। गुप्टिल  की पारी को यूज़वेंद्र चहल ने समेटा । हर्षल पटेल ने जिम्मी नीशम को आउट कर भारत के लिए छठा विकेट हासिल किया। कप्तान मिचेल सैंटनरी मात्र 2 रन पर आउट हो गए। न्यूजीलैंड का का सातवां विकेट वेंकटेश अय्यर ने गिराया जिन्होंने एडम मिलने 7 को रन आउट किया। इसके बाद तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दबाव में आ गए और आउट होते चले गए।

टीम इंडिया ने यह मैच अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीता। उसने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 69 रन बनाए। मिचेल सेंटनर ने ईशान को 29 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। ठीक 4 गेंद बाद सेंटनर ने सूर्यकुमार यादव को शून्य पर आउट कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। रोहित शर्मा ने अपनी धुआंधार पारी में 27 गेंदों पर 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए पांचवा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया जिन्होंने वेंकटेश ईयर को 20 रनों पर आउट किया इसके ठीक 2 गेंदों बाद  एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया। अंतिम ओवर में दीपक चाहर ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए।

रोहित ने बनाया यह कीर्तिमान


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने नया इतिहास लिख दिया। विशेषज्ञों के अनुसार यह पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड को अपनी ही धरती पर T20 सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए बाध्य किया हो। इसके पहले साल 2012 में जब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे। दोनों देशों के बीच खेली गयी घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 1-0 से हराया था। इसके 5 साल बाद साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को दो- एक के अंतर से हराकर सीरीज जरूर जीती थी, लेकिन क्लीन स्वीप का अनुमान पूरा नहीं हो सका था। भारतीय टीम का यह अरमान रोहित एंड कंपनी ने इस साल पूरा कर स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास लिख दिया है।