हसन अली से सुन्नी मुस्लिम नाराज, तो शाहीन आफरीदी से होने वाले ससुर खुश नहीं
टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाक टीम की हार से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं प्रशंसक खिलाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में मैथ्यू वेड का कैच नहीं पकड़ सके हसन अली सुन्नी मुस्लिमों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं। गौरतलब है कि हसन अली सिया मुस्लिम हैं। वहीं पाकिस्तान में सुन्नी मुस्लिमों की संख्या ज्यादा है। दूसरी ओर पूर्व कप्तान और अपने समय के धुरंधर ऑलराउडर रहे शाहिद आफरीदी अपने होने वाले दामाद शाहीन शाह आफरीदी के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।
हालांकि हसन अली के बचाव में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी आए हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को वसीम अकरम और मिस्बाह-उल-हक का समर्थन मिला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम, वकार यूनुस, राशिद लतीफ, मिस्बाह और इंजमाम-उल-हक ने हसन का समर्थन किया और कहा कि गुरुवार की रात पाकिस्तान की पांच विकेट की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना अनुचित होगा। अकरम ने सवाल किया कि मुझे समझ में नहीं आता कि एक खिलाड़ी को निशाने पर क्यों लेना चाहिए। हसन हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहे हैं और उन्होंने हमें मैच जिताए हैं। कोई भी कैच छोड़ सकता है या मैदान में खराब दिन हो सकता है। क्या यह उसे एक खराब खिलाड़ी बनाता है?
उन्होंने एक ‘खेल चैनल’ पर कहा कि हम यह नहीं चाहते कि पूरा देश हसन के पीछे पड़ जाए। मैं ऐसी परिस्थिति से गुजरा हूं, वकार यूनुस इससे गुजरा है। अन्य देशों में, यह लोगों के लिए सिर्फ एक खेल है। अगले दिन आप कहते हैं कि आपने अच्छी कोशिश की, आज किस्मत ने आपका साथ नहीं दिया, अगली बार किस्मत का साथ मिलेगा।
वकार यूनिस ने कहा कि कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता। मुझे याद है कि 1996 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद लोगों ने मेरी कैसे आलोचना की थी। हसन ने वेड का कैच उस समय छोड़ा जब आस्ट्रेलिया को 10 गेंद में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। वेड ने 19वें ओवर की इस तीसरी गेंद पर दो रन लेने के बाद लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। दरअसल हसन अली इसलिए भी लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल में चार ओवर में 44 रन दिए थे। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि दुबई स्टेडियम में रोशनी में कैच करना हमेशा कठिन होता है।
शाहिद आफरीदी होने वाले दामाद शाहीन से रूठे
हसन अली की आलोचनाओं के बीच खबर आ रही है कि पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी अपने होने वाले दामाद शाहीन शाह आफरीदी से रूठ गए हैं। दरअसल सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया को जब 12 गेंदों में 22 रन की जरूरत थी तब शाहीन ने 19वें ओवर में ही 22 रन दे दिए थे। इससे पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गईं। शाहिद आफरीदी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं शाहीन के प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। हसन अली ने कैच टपका दिया, इसका यह मतलब नहीं है कि आप लगातार तीन छक्के दे दो।
शाहीन ने नहीं दिखाई समझदारी
शाहिद आफरीदी ने कहा कि शाहीन के पास अच्छी गति है और उसे समझदारी से इसका इस्तेमाल करना चाहिए था। भले ही कैच छूट गया हो। उन्हें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था और अपनी गति का इस्तेमाल करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर डालने पर ध्यान देना चाहिए था। वह उस तरह का गेंदबाज नहीं है, जिसके खिलाफ ऐसे रन बनें। शाहीन अफरीदी ने मैच में आस्ट्रेलिया की पारी के पहले ओवर में ही आरोन फिंच को पगबाधा आउट कर दिया था, लेकिन मैच के अंत में उन्होंने ज्यादा रन दे दिए।
शाहिद आफरीदी की बड़ी बेटी से होनी है शाहीन की शादी
शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी की शादी शाहीन आफरीदी के साथ होनी है। दोनों परिवार इसके लिए राजी हैं। आधिकारिक तौर पर सगाई का एलान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों जल्दी ही विवाह बंधन में बंध जाएंगे। शाहीन अफरीदी के परिवार ने शाहिद के परिवार के साथ रिश्ते की पहल की थी। जिसे शाहिद अफरीदी ने स्वीकार कर लिया है।