– पुरस्कारों की पिछले साल हुई थी घोषणा

भारत सरकार सूचना प्रकाशन मंत्रालय सिनेमा जगत के कलाकारों को सिनेमा और संगीत में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित करता है। सिनेमा जगत के बहुत से लोगों को पद्मभूषण और पद्मश्री पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। इसी कड़ी में पिछले साल 26 जनवरी पर बॉलिवुड कलाकार एकता कपूर, करण जौहर और कंगना रनौत  को सबसे सम्मान पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई थी।

अब जानकारी मिली है कि ये तीनों ही सिनेमा कलाकार नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 8 नवंबर को रिसीव करेंगे। यह एक सरकारी कार्यक्रम है और इसके लिए सभी अवॉर्ड विजेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। इस मौके पर एकता कपूर के साथ उनके पिता जितेंद्र और मां शोभा कपूर भी मौजूद रह सकते हैं।

पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद कंगना, करण और एकता ने खुशी प्रकट की और इस सम्मान के प्रति अपनी विनम्रता जाहिर की थी। बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा की जाती है। इन सभी अवॉर्ड्स को एक फंक्शन में राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है।