– बीसीसीआई की कोचिंग के बाद गए थे यूएई
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच की पिच बनाने वाले क्यूरेटर मोहन सिंह का रविवार की सुबह निधन हो गया। मोहन ने पंजाब के मोहाली स्टेडियम में लंबे समय तक काम करने के बाद अबूधाबी में काम करना शुरू किया था। वाह इस मैदान के मुख्य पिच क्यूरेटर थे। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए।
मोहन सिंह साल 2004 में अबूधाबी आए थे। इससे पहले उन्होंने मोहाली में ग्राउंड सुपरवाइजर और असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया था। यूएई जाने से पहले उन्होंने बीसीसीआई से पिच क्यूरेटर की ट्रेनिंग ली थी। मोहन सिंह की मौत की वजह का पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहन सिंह के परिवार को इसकी सूचना दी गई है और वह अबूधाबी के लिए निकल चुके हैं।
मोहन सिंह के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा था। उन्होंने पीएसएल, आईपीएल और वर्ल्डकप में लगातार काम किया था। इस दौरान उनकी बनाई पिचों पर काफी रन भी बने थे। बीसीसीआई के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह ने कहा कि यह बहुत चौंकाने वाली खबर थी। मैं उन्हें काफी अच्छे से जानता था। वह काफी मेहनती, लगनशील और महात्वाकांक्षी व्यक्ति थे। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। वह लगातार मेरे संपर्क में थे और मैं उनके परिवार के साथ भी बात करूंगा। यूएई आने से पहले मोहन ने 10 सालों से ज्यादा समय तक दलजीत के साथ काम किया था।