प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को होने वाले दौरे के मद्देनजर हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 को शनिवार से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में यदि आपकी हबीबगंज स्टेशन से कोई यात्रा प्रस्तावित है, तो स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए आपको इन बातों का ख्याल रखना होगा। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी हबीबगंज रेलवे स्टेशन काे 15 नवंबर को लोकार्पित करेंगे। इस कारण शनिवार से प्लेटफार्म नंबर 1 पर न तो कोई ट्रेन आएगी और न ही कोई यहां पर प्रवेश कर पाएगा। यह बदलाव आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा और अगले तीन दिन तक लागू रहेगा।

प्लेटफार्म नंबर 5 की ओर से पहुंचे स्टेशन के अंदर
हबीबगंज स्टेशन पहुंचने के लिए यात्री सांची डेयरी प्लांट की ओर बने प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग करें। वाहनों की पार्किंग के लिए प्लेटफार्म नंबर-5 (आईएसबीटी) की ओर स्थित जगह आरक्षित रहेगी। प्लेटफार्म नंबर 5 के प्रवेश द्वार के पास उपलब्ध पार्किंग के अलावा ओल्ड कंस्ट्रक्शन कार्यालय परिसर में भी पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध रहेगी। इसलिए बेहतर होगा कि गाड़ी पकड़ने या पिक एंड ड्रॉप के समय प्लेटफार्म नंबर 5 का ही उपयोग करें।

इन ट्रेनों के समय में भी कर दिया बदलाव
इस दौरान रेलवे ने कुछ गाड़ियों के प्लेटफार्म भी बदले हैं। हालांकि यह बदलाव 13 से 15 नवंबर तक ही लागू रहेंगे।
1. हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12001) : 5
2. नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस (12002) : 5
3. हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल (02155) : 2
4. जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल (02062) : 2

5. नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल (02751) : 2
6. सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (02285) : 2
7. चेन्नई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (02269) : 2
8. अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल (09483) : 2
9. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ ए सी एक्सप्रेस स्पेशल  (02121) : 2
10. पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (05066) : 2
11. पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (05030) : 3
12. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल (01071) : 3
13. कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल (08237) : 3
14. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल (02137) : 3
15. जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल (02174) : 3
16. दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल (02853) : 3
17. बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल (08234) : 3
18. जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल (02292) : 3
19. बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल (08245) : 3
20. जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (01464)  : 3