प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने और वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को जनता को समर्पित करने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में थोड़ी ही देर में लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां देश के जनजातीय समुदाय के लिए कई कल्याणकारी घोषणाओं का ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के विभिन्न भागों से जनजातीय समुदाय के करीब दो लाख लोगों के यहां पहुंचने का दावा किया गया है। उसके बाद पीएम जंबूरी मैदान से हेलीकॉप्टर से भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री कार द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इस रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया गया है। इस स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके पहले भोपाल पहुंचने पर स्टेट हैंगर में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राज्य भाजपा के कई नेताओं ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री की भोपाल यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के 4000 से अधिक अधिकारी और जवान प्रधानमंत्री की सुरक्षा का इंतजाम देख रहे हैं।