​​​​​महोबा/झांसी। पीएम मोदी ने झांसी की धरती पर पहुंचकर कहा कि इस धरती पर आकर मुझे एक विशेष अनुभूति हो रही है। इसी भावना से, मैं झांसी को नमन कर रहा हूं। वीर वीरांगनाओं की धरती बुंदेलखंड को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। यह झांसी, रानी लक्ष्मीबाई की ये धरती बोल रही है। मैं तीर्थ स्थली वीरों की। मैं क्रांतिकारियों की काशी हूं। मैं हूं झांसी, मैं हूं झांसी।

रानी लक्ष्मीबाई के पास संसाधन होते, तो कुछ और होता इतिहास 
पीएम ने कहा कि मेरे पीछे ये ऐतिहासिक झांसी का किला है। ये जीता जागता गवाह है कि भारत कभी कोई लड़ाई शौर्य और वीरता की कमी से नहीं हारा। रानी लक्ष्मीबाई के पास अंग्रेजों के बराबर संसाधन होते। तो देश का आजादी का इतिहास कुछ और होता। हमारे सैनिक स्कूलों से रानी लक्ष्मीबाई जैसी बेटियां निकलेंगी। 33 स्कूलों में बेटियों के एडमिशन भी शुरू हो चुके हैं।

​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झांसी में आयोजित ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ में शामिल हुए। उन्होने यहां डिफेंस कॉरिडोर की आधारशिला रखी और सेना को स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर सौंपा। इस मौके पर अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्क का शिलान्यास भी किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के पूर्व छात्र संघ का शुभारंभ किया। वे संघ के पहले सदस्य भी बने। झांसी से पहले उन्होंने महोबा में अर्जुन जलाशय सहायक परियोजना का लोकार्पण किया।

मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे समय से भारत को दुनिया के सबसे बड़े हथियार खरीदार देशों में गिना जाता रहा है। लेकिन आज देश का मंत्र है- मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड। आज हमारी सेनाओं की ताकत बढ़ रही है। पीएम ने डिजिटल कियोस्क लॉन्च किया जिससे देशवासी वॉर हीरोज को मोबाइल ऐप के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

 70 देशों में सैन्य हथियार निर्यात कर रहा भारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीआरडीओ यूपी में स्टार्टअप को भी सहयोग कर रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल को बनाने के लिए यूपी को चुना गया है। पहले 65 से 70 प्रतिशत सैन्य हथियार विदेशों से खरीदे जा रहे थे। अब 65 प्रतिशत हथियार भारत में बन रहे हैं। अब भारत 70 देशों में सैन्य हथियार निर्यात कर रहा है। रक्षामंत्री ने गुरुनानक जयंती और रानी लक्ष्मीबाई जयंती एक साथ मनाए जाने का जिक्र किया।

सीएम योगी बोलेडिफेंस कॉरिडोर से बढ़ेंगी नौकरियां
सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की वीरता आज भी प्रेरणा देती है। दो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में एक यूपी को मिला है। इससे यूपी में नौकरी की संभावनाएं बढ़ेंगी। झांसी को 3425 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी जा रही है। ग्रीन एनर्जी का अभियान पीएम मोदी ने शुरू किया था। 600 मेगावाट सोलर प्लांट की आधारशिला रखी गई है। जय जवान जय किसान को साकार करने के लिए पीएम मोदी बुंदेलखंड की धरती पर आए हैं।

राज्यपाल और रक्षा राज्यमंत्री भी मंच पर रहे मौजूद
इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, गृह राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह और झांसी के सांसद अनुराग शर्मा भी मौजूद थे। इनके साथ रक्षा सचिव डा. अजय शंकर, सेना के सबसे बड़े अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन कुमार रावत, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी व नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मवीर सिंह भी कार्यक्रम में थे।