प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार दिन के विदेश दौरे पर गए हैं। शुक्रवार सुबह वे इटली की राजधानी रोम पहुंचे। आज से 31 अक्टूबर तक वे इटली में रहेंगे। यहां पर वे जी-20 समिट में भागीदारी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ब्रिटेन ग्लास्गो (स्कॉटलैंड) जाएंगे। यहां वे COP26 क्लाइमेट चेंज समिट में हिस्सा लेंगे। इटली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वैटिकन सिटी जाकर पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

इटली की राजधानी रोम में आयोजित हो रही जी-20 समिट

जी-20 की यह मीटिंग 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टालना पड़ा। अब यह इटली के रोम में हो रही है। जी-20 को ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक इंजन’ भी कहा जाता है। इस बार यहां चार मुख्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इनमें महामारी से रिकवरी और जलवायु परिवर्तन मुख्य मुद्दे होंगे। इस बार की थीम है- पीपुल, प्लेनैट, प्रॉस्पैरिटी।

पीएम मोदी के शेड्यूल का हिस्सा नहीं है पोप के साथ मुलाकात 
इटली दौरे पर प्रधानमंत्री कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करने वैटिकन सिटी जा सकते हैं। हालांकि, यह मुलाकात उनके शेड्यूल का हिस्सा नहीं है और न ही विदेश मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी दी है। वैटिकन सिटी रोम के बीच में ही है और इसे अलग देश का दर्जा हासिल है।

कई राष्ट्राध्यक्षों से मिल सकते हैं पीएम 
रविवार को को प्रधानमंत्री स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में जलवायु परिवर्तन से जुड़े सम्मेलन (COP26 क्लाइमेट चेंज समिट) में हिस्सा लेंगे। यह क्लाइमेट चेंज पर 26वीं समिट होगी। इटली और ब्रिटेन ने मिलकर इसका आयोजन किया है। इस सम्मेलन में 120 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि मोदी इस समिट से इतर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से अलग से मुलाकात कर सकते हैं। इस साल प्रधानमंत्री की यह तीसरी विदेश यात्रा है। मार्च में वे बांग्लादेश गए थे। इसके बाद यूएनजीए के सालाना सत्र में हिस्सा लिया था। अब वे इटली और ब्रिटेन जा रहे हैं।