देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को देहरादून के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें करीब 8300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कारिडोर का शिलान्यास भी शामिल है।

 6 घंटे से घटकर 2.5 घंटे हो जाएगा ट्रेवल टाइम
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कारिडोर की वजह से दिल्ली और देहरादून के बीच ट्रैवल टाइम 6 घंटे से घटकर करीब 2.5 घंटे हो जाएगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत जैसे शहर भी शामिल होंगे।

समय के साथ साथ रुपए की होगी बचत
दिल्ली देहरादून इकॉनॉमी कारिडोर से दिल्ली और देहरादून के बीच का समय तो बचेगा ही साथ ही करोड़ों रुपए का डीजल-पेट्रोल भी बचेगा। लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी।