कहते हैं प्यार के लिए इंसान सब कुछ छोड़ सकता है। ये बात आपने किस्से-कहानियों में सुनी होगी, लेकिन जापान की राजकुमारी माको ने इसे सच साबित कर दिया है। माको जापान के मौजूदा राजा नारूहितो के भाई प्रिंस आकिशिनो की सुपुत्री हैं। माको ने मंगलवार को अपने कॉलेज के बॉयफ्रेंड केई कोमुरो के साथ शादी कर ली। इसके साथ ही माको ने अपना रॉयल टाइटल (शाही खिताब) भी छोड़ दिया, जो राज परिवार के सदस्यों को एक आम आदमी से शादी करने में रुकावट डालता है।
परंपराए तोड़ीं 13 लाख डॉलर भी छोड़े
नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी में उन सभी रिवायतों को तोड़ दिया, जो जापान में किसी शाही शादी का जरूरी हिस्सा होती हैं। इनमें शादी के बाद दिया जाने वाला शाही रिसेप्शन भी शामिल है और तो और राजकुमारी माको ने 13 लाख डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपए) भी लेने से मना कर दिया है, जो जापानी राजपरिवार की परंपरा के अनुसार किसी रॉयल महिला को शाही परिवार से बाहर शादी करने पर रॉयल टाइटल छोड़ने के बदले मुआवजे के तौर पर दी जाती है, मगर माको और कोमुरो की शादी में इतना विवाद बड़ा कि माको ने इस हर्जाने को भी लेने से मना कर दिया है।
आईएचए ने सम्मिट किए पंजीयन दस्तावेज
राजकुमारी और उनके बॉयफ्रेंड के विवाह की ऑफिशियल घोषणा मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब शाही परिवार के जरूरतों की जिम्मेदारी संभालने वाली इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी (IHA) ने लोकल मैरिज ऑफिस में दोनों की शादी का पंजीयन कराने के लिए इंपोर्टेंट दस्तावेज जमा कराए।