मेलबर्न। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल का खिताबी मुकाबला स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल और रूस के दानिल मेदवेदेव के बीच रविवार को होगा। शुक्रवार को खेले गए पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में राफेल नडाल ने इटली के खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। राफेल नडाल अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से मात्र एक कदम दूर हैं। यदि लह यह खिताब जीत जाते हैं तो वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। अब तक रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल तीनों संयुक्त रूप से 20-20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।
An epic battle between champions sits on the horizon 🏆#AusOpenWithInfosys · @Infosys pic.twitter.com/Jms2S0yqJM
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2022
दानिल मेदवेदेव को अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव ने ग्रीक के स्टेफेंस सिसिपास को चार सेटों में 7-6, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया। दानिल मेदवेदेव ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। हालांकि वह पिछले बार नोवाक जोकोविच से हार गए थे। मेदवेदेव चाहेंगे कि वह नडाल को हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतें।
