न्यूजीलैंड पर आस्ट्रेलिया की आठ विकेट की शानदार जीत के साथ ही टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2021 का समापन हो गया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं तो कीवी खिलाड़ी इस हार को भूलकर नए सफर पर चलने के लिए तैयार है।
फाइनल जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया। हमने पहली बार टी-20 विश्वकप जीता है। यह जीत हमारी पूरी टीम के प्रयासों से मिली है। यहां तक पहुंचने के लिए फिंच ने अपने दो खिलाड़ियों डेविड वार्नर और एडम झंपा की सबसे ज्यादा तारीफ की। फिंच ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने जरूरत और मुश्किल समय में टीम को उबारा। उन्होंने कहा कि ये दोनों हमारे सुपर खिलाड़ी हैं। वहीं फिंच ने मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉइनिस की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
दूसरी ओर उपविजेता टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है, जो इस अभियान में यहां तक पहुंची। कप्तान विलियमसन ने कहा कि हमने विपरीत परिस्थितियों में भी ख़ुद को ढालते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हमारा यह अभियान खत्म हुआ। अब हम यहां से आगे के सफार पर निकलेंगे और दूसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के हिसाब से अपने को ढालेंगे।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टी 17 दिसंबर से भारत में तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दुबई से सीधे भारत पहुंचेगी।