– टी-20 विश्वकप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने का बनाया कीर्तिमान

 

टी-20 विश्वकप 2021 में बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के सूत्रधार रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 140 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इस मैच में लोकेश राहुल ने 69 रन और रोहित शर्मा ने 74 रन बनाए। टी-20 विश्वकप के इंतिहास में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2007 के विश्वकप में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन की साझेदारी की थी। इस मैच में सहवाग ने 68 और गंभीर ने 58 रन की पारी खेली थी। डबरबन में खेला गया यही वो मैच था, जिसमें युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी गेंदों पर छह छक्के मारे थे। वहीं भारत की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी 2014 के विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विरोट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 रन की हुई थी।

विश्वभर में चौथे नंबर पर रोहित और राहुल

3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में रोहित और राहुल ने 140 रन की साझेदारी की थी। यह साझेदारी पहले विकेट के लिए ओवरऑल चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 2021 टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को नाबाद 152 रन जोड़े थे। पहले विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी के साथ दूसरे नंबर पर वेस्टइंडजी के क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ हैं। गेल और स्मिथ ने 2007 के विश्वकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्टनरशिप की थी। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कामरान अकमल और सलमान बट्ट हैं, दोनों ने पहले विकेट के लिए 2010 के वर्ल्डकप में बांग्लादेश के खिलाफ 142 रन जोड़े थे।