राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत पहुंचे ग्वालियर

ग्वालियर। 2024 के लोकसभा चुनाव भले दूर हों, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जमीनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुक्रवार देर रात ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होने सुबह घोष शिविर में घोष वादकों से चर्चा की। संघ प्रमुख रात 12 बजे तेलांगना एक्सप्रेस से यहां पहुंचे थे। जहां स्टेशन से सीधे वे सरस्वती शिशु मंदिर केदार धाम पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह संघ स्थान पहुंचे और यहां चल रहे घोष शिविर में चुनिंदा घोष वादकों के साथ चर्चा कर उनका विजन जाना। माना जा रहा है कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी है। दो-दो घंटे के शिविर और छोटे-छोटे ग्रुप में आरएसएस प्रमुख ने घोष वादकों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। श्री भागवत ने यहां आयोजित चार दिवसीय घोष वर्ग शिविर का अवलोकन किया। यहां आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत के चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम का शनिवार को तीसरा दिन है। मुख्य कार्यक्रम रविवार को आयोजित हो रहा है।

मिशन 2024 की तैयारियां दिखीं
घोष वादक के दो-दो घंटे के शिविर आयोजित किए गए जिसमें आरएसएस प्रमुख ने छोटे-छोटे ग्रुप्स में कार्यकर्ता, घोष वादक और अन्य लोगों के विचार जाने। राष्ट्र को कैसे अखंड और मजबूत बना सकते हैं और इसके लिए क्या क्या किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई।

आरएसएस प्रमुख ने बारीकी से देखा अभ्यास सत्रों को
स्वर साधक संगम के रविवार के कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए शनिवार की सुबह से ही स्वर साधक अपने कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं। संघ के सीनियर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की प्रस्तुति पर नजर बनाए हुए हैं और जहां भी त्रुटि देखते हैं, वहीं तुरंत उसमें सुधार करने को कहते हैं। फाइनल रिहर्सल के लिए स्वर साधकों के लिए दो-दो घंटे के दो सत्र आयोजित किए गए और सत्र के बीच चर्चा का समय रखा। इन अभ्यास सत्रों को भी संघ प्रमुख ने बारीकी से देखा है।

जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रोग्राम में शामिल होंगे भागवत

शनिवार शाम साढ़े चार बजे भागवत नई सड़क स्थित संघ कार्यालय राष्ट्रोत्थान न्यास जाएंगे। यहां पर संघ पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री आरएसएस प्रमुख से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। सीएम शाम को करीब 4 बजे स्टेट प्लेन से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट महाराजपुरा पहुंचेंगे। ग्वालियर शहर के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में स्वदेश के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 7.30 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।