सचिन तेंदुलकर ने कहा, कुछ लोगों की वजह से विश्व बहुत सुंदर जगह है
मुंबई। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस समय ट्रैफिक पुलिस की दरियादिली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रैफिक पुलिस की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने इस लेख को शीर्षक दिया है कुछ अच्छे लोगों की वजह से विश्व बहुत सुंदर जगह है।
A heartfelt thanks to all those who go beyond the call of duty. pic.twitter.com/GXAofvLOHx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 17, 2021
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि कुछ दिन पहले उनका एक करीबी मित्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनके उस दोस्त की मदद की। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मौके पर ही ऑटो किया और सचिन के दोस्त को लेकर अस्पताल पहुंचा। समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से सचिन तेंदुलकर के इस करीबी दोस्त की जान बच गई। सचिन ने लिखा है मैं उससे मिला और उसका धन्यवाद किया। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने देशभर के उन पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का आभार जताया है जो अपना कर्तव्य ईमानदारी से निर्वहन करते हैं। सचिन ने लिखा है कि कई ऐसे पुलिसकर्मी है जो अपना कर्तव्य बहुत ही ईमानदारी से निभाते हैं। मैं उन सब को सैल्यूट करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। जल्दबाजी बिल्कुल ना करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शॉर्टकट की बजाय उचित रास्ते पर चलना सही है। सचिन तेंदुलकर ने लोगों से कहा है कि आप ट्रैफिक पुलिस से सहयोग करें ताकि व्यवस्था बनी रहे।