लगातार शोध के बाद वैज्ञानिकों ने खोजा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का  पहला सटीक लक्षण

नई दिल्ली। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला सटीक लक्षण वैज्ञानिकों ने खोज लिया है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति में यह लक्षण है, तो वह पक्के तौर पर ओमीक्रोन की चपेट में है और उसे तत्काल डॉक्टरों के पास जाकर चिकित्सकीय सहायता लेनी चाहिए। ओमीक्रोन की पड़ताल कर रहे डॉक्टर के अनुसार इस वेरिएंट की चपेट में आए लोगों में गले में खराश की शिकायत मुख्य रूप से पाई गई है। इसके अलावा कई लोगों में नाक बंद होने, सूखी खांसी आने और मांसपेशियों में ऐंठन के भी लक्षण पाए गए हैं।

डॉक्टरों के अनुसार अभी तक यह लक्षण काफी हल्के हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि ओमीक्राेन के खतरे को गंभीरता से ना लिया जाए। डॉक्टरों के अनुसार ओमीक्रोन वैरीअंट पिछले डेल्टा वेरिएंट से करीब 3 गुना ज्यादा संक्रामक है। वैज्ञानिकों के अनुसार डेल्टा वेरिएंट पर अभी काम जारी है और दुनिया भर के वैज्ञानिक इसे समझने में जुटे हुए हैं।