सुनील गावस्कर ने पहनायी ब्लू कैप, पांचवें नंबर पर आए बल्लेबाजी करने
कानपुर। महान क्रिकेट खिलाड़ी और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को ब्लू कैप पहनाकर टेस्ट मैच में पदार्पण कराया। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 303वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं।
गावस्कर और कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरी टीम ने ब्लू कैप पहनने पर श्रेयस अय्यर का स्वागत किया। हालांकि श्रेयस अय्यर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 नवंबर 2017 में ही पदार्पण कर चुके थे, लेकिन टेस्ट के लिए उन्हें 4 साल तक इंतजार करना पड़ा। अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही पदार्पण किया था। उन्होंने 1 नवंबर 2017 को खेले गए टी-20 मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था।
श्रेयस अय्यर अब तक 22 वनडे मैचों में एक शतक और आठ अर्धशतकों की मदद से 813 रन बना चुके हैं। वनडे में उनका औसत 42.78 है। वहीं अय्यर अब तक भारत के लिए 32 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने ने टी-20 में 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 27.61 के औसत से 580 रन बनाए हैं। अपने पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए।
बीसीसीआई और रिकी पोंटिंग ने दी बधाई
Having seen all the work you've put in over the last few years, very well deserved and only the beginning for you mate. Proud of you @ShreyasIyer15. https://t.co/Tnb3xZNXhX
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) November 25, 2021
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने पर श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर बधाई दी है। बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि सुनील गावस्कर ब्लू कैप पहनाकर श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कराते हैं। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी गले मिलकर उनको बधाई देते हैं।
बीसीसीआई के इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है अय्यर प्रतिभावान खिलाड़ी है और वह इसके लिए हकदार हैं। गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल टीम के लिए खेलते हैं और रिकी पोंटिंग भी दिल्ली कैपिटल से जुड़े हुए हैं।