पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय क्रिकेटर बने श्रेयस अय्यर

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर श्रेयस अय्यर, लाला अमरनाथ और सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल श्रेयस अय्यर का यह पहला टेस्ट मैच है। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है।

श्रेयस अय्यर पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 105 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 171 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर जिस समय आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 305 रन था।  उन्होंने रहाणे, जडेजा, साहा और अश्विन के साथ मिलकर 199 रन की साझेदारी की। सबसे बड़ी साझेदारी जडेजा के साथ 121 रन जोड़कर की।

लाला अमरनाथ ने लगाया था पहला पदार्पण टेस्ट शतक

भारत की ओर से पदार्पण मैच में पहला टेस्ट शतक लाला अमरनाथ ने 1933 में मुंबई के जिमखाना क्लब मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। लाला अमरनाथ ने अपने पहले मैच में 118 रन की पारी खेली थी।

10 शतक भारतीय पिचों पर और 6 विदेशी पिचों पर बने

भारत की ओर से अब तक 16 खिलाड़ियों ने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाए हैं, जिनमें 10 शतक भारतीय पिचों पर, तो 6 शतक विदेशी धरती पर बने हैं। पहला पदार्पण टेस्ट शतक लाला अमरनाथ ने भारतीय पिच पर लगाया था। वहीं विदेशों में पहला पदार्पण टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड अब्बास अली बेग के नाम दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड में 1959 में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाया था। सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान में पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाया था। सौरव गांगुली दसवें भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था।

ये भारतीय खिलाड़ी लगा चुके पदार्पण टेस्ट मैच में शतक

लाला अमरनाथ, दीपक शोदान, एजी कृपाल सिंह, अब्बास अली बेग, हनुमंत सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुरेंद्र अमरनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, प्रवीण आमरे, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर।