स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्म भूषण अवार्ड हासिल किया। सिंधु ने पद्म भूषण अवार्ड लेने के बाद देश के कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। सिंधु ने किरेन रिजिजू को बैडमिंटन खेलने के लिए रैकेट गिफ्ट किया। इस दौरान कानून मंत्री ने सिंधु से खेल के बारे में बारीकियां भी सीखीं। सिंधु ने कानून मंत्री को बताया कि बैडमिंटन किस तरह खेलते हैं और रैकेट को कैसे पकड़ना चाहिए।
Huge honour for sports fraternity as @Pvsindhu1 is conferred with Padma Bhushan Award for her achievements in sports for India. Congratulations !!
Thank you Sindhu for gifting me top quality badminton rackets & also for teaching me how to wrap the racket handle grip !! pic.twitter.com/z3fxuqUr4g
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 8, 2021
किरेन रिजिजू ने पीवी सिंधु के साथ एक वीडियो टि्वटर पर अपलोड की है, जिसमें कानून मंत्री सिंधु से बैडमिंटन रैकेट और खेल के बारे में चर्चा कर रहे हैं। पद्म भूषण अवार्ड के लिए किरेन रिजिजू ने पीवी सिंधु को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधु को रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने और विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए वर्ष 2020 का पद्म भूषण पुरस्कार राष्ट्रपति ने दिया। पीवी सिंधु बैडमिंटन ओलंपिक में दो बैडमिंटन पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। साइना नेहवाल एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं।