कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया, हम बीजेपी का अपराधीकरण नहीं होने देंगे-CM शिवराज

सारांश संवाददाता, भोपाल।
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टियों की तरफ से कुछ अपराधियों को भी टिकट दिए गए हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जब सरकार को घेरा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया में आकर अपनी सफाई दी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया है। अपराधियों को ही टिकट दिया, हमारी पार्टी का निर्देश है कि हम पार्टी का अपराधीकरण नहीं होने देंगे। भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। जैसे ही इंदौर की टिकट का संज्ञान में आया कि किसी आदतन अपराधी के परिवार में से टिकट मिला है, तुरंत हमने एक्शन लिया, उसका टिकट रद्द कर दिया।

बात संज्ञान में आएगी तो हटाएंगे प्रत्याशी
सीएम शिवराज ने कहा कि आगे भी अगर ऐसा कोई बात संज्ञान में आएगी, ये बात तो ये बात पक्की है कि भारतीय जनता पार्टी उस पर एक्शन लेगी। जनता से चुने हुए प्रतिनिधि सेवा के लिए होते हैं, जनकल्याण के लिए होते हैं। अपराधियों को हमारी पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी। जुआं, सट्टा ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों को भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाएगी। अगर कहीं बना होगा तो उसे हटाएगी, इस तरह टिकट वितरण को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है।

कांग्रेसी नौजवानों को आगे नहीं आने दे रहे
इधर, कांग्रेस में युवाओं को टिकट नहीं देने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में बुजुर्ग लोग नौजवानों को आगे आने ही नहीं दे रहे हैं। बुजुर्गों ने नौजवानों को बोल दिया है कि आपको हम आगे नहीं आने देंगे। सीएम शिवराज की वीडियो कॉन्फ़्रेन्स पर गृहमंत्री ने कहा कि हमारे पास में सभी नगर निगम की फीड आ गई है। भारतीय जनता पार्टी सभी स्थानों पर जीत दर्ज करने वाली है। नगर पालिका नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। हम सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं। कोई भी दिक्कत है तो सब मिलकर बात करेंगे। सख्त निर्देश है कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ने देंगे।

कांग्रेस ने बोला हमला

मुख्यमंत्री शिवराज के अपराधियों को टिकट नहीं देने पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने हमला बोला है। मुख्यमंत्री से प्रार्थना है कि वो सुबह—सुबह झूठ न बोलें। BJP की जो सूची जारी हुई है उसमें गैंगस्टरों की पत्नी जिनका विरोध के कारण टिकट बदलना पड़ा। भोपाल के सबसे बड़े जुआरी की पत्नी जिला बदर सट्टे जुए के किंग को टिकट दे दिया। ऐसे लोगों की फ़ाइल कांग्रेस के पास BJP के नेताओं ने ही दी है।

इंदौर में रद्द किया टिकट
बता दें कि बीजेपी द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट दिए जाने की बात सामने आई है, लेकिन बवाल मचने के बाद इंदौर से पार्षद प्रत्याशी स्वाति काशिद का टिकट रद्द कर दिया गया है। लेकिन भोपाल में भी बीजेपी ने कुख्यात सटोरिये पिंकी भदौरिया को प्रत्याशी बनाया है। जिसका टिकट अभी तक नहीं कटा है। भोपाल के सटोरिये पिंकी भदौरिया के खिलाफ थानों में लूट, हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, मारपीट, धोखाधड़ी करने के एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है, सीएम के बयान के बाद ऐसा लगता है कि उसका भी टिकट कट सकता है।