रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन जबलपुर से गुजरेगी। तीन-तीन ट्रिप की इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 05 नवंबर से होगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक स्पेशल ट्रेन नंबर 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच तीन-तीन ट्रिप के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल (पमरे) के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 

5 नवंबर से चलेगी यह ट्रेन:  गाड़ी नंबर 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर, 12 नवंबर और 19 नवंबर को गोरखपुर से शाम सात बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन सतना सुबह 8:50 बजे, कटनी 10:03 बजे, जबलपुर 11:25 बजे, इटारसी 14.55 बजे, भुसावल 19:10 बजे होते हुए तीसरे दिन यह ट्रेन तड़के 4:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर, 14 नवंबर व 21 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी। ट्रेन भुसावल 19:40 बजे, अगले दिन इटारसी 02:00 बजे, जबलपुर 05:50 बजे, कटनी 07:20 बजे, सतना 09:00 बजे और तीसरे दिन 12:15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।  19 कोच का होगा ये स्पेशल ट्रेन  ट्रेन में 7 एसी तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरुआसुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।