टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को शारजाहां में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया, लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने मैच हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया। टी-20 विश्वकप में ऐसा करने वाले हसरंगा तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। वहीं इस वर्ल्डकप में अब तक दो हैट्रिक लग चुकी है। ग्रुप स्टेज के मैच में आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।
वनिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर एके मर्क्राम को आउट कर दिया। इसके बाद 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर हसरंगा ने कप्तान टी बवुमा और ड्वेन प्रिटोरियस के विकेट लिए। इस तरह हसरंगा की मैच हैट्रिक हो गई।

वनडे और टी-20 में हैट्रिक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हसरंगा

इसके साथ ही वनडे और टी-20 दोनों मैचों में हैट्रिक लगाने वाले हसरंगा विश्व के चौथे खिलाड़ी हैं। हसरंगा से पहले ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), थिसारा परेरा (श्रीलंका) और लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।