टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार चुकी भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग क्षीण हो गई हैं। अब इस टीम को कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। सुपर 12 के ग्रुप दो में अपने शुरूआती तीन मैच जीत चुकी पाकिस्तान का तो लगभग सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो गया है। वहीं अब न्यूजीलैंड और भारत को अपने 3-3 मैच खेलने हैं।

अगले तीन मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से

भारत और न्यूजीलैंड के ग्रुप स्टेज पर अगले तीन मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के साथ होंगे। इन तीनों टीमों में अफगानिस्तान की टीम अच्छी है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था। अब ऐसे में भारत को अपने शेष तीनों मैंच बेहतर नेट रेट से जीतने होंगे। वहीं प्रार्थना करनी होगी कि अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड में से कोई भी टीम न्यूजीलैंड को बड़े अतर से हराए या न्यूजीलैड तीनों मैच हार जाए। हालांकि ऐसे आसार कम हैं। अब तो कोई बड़ा चमत्कार हो जाए तो ही भारतीय टीम सेमीफाइनल खेल सकती है।

ग्रुप में नामीबिया से भी नीचे है भारत

छह टीमों के ग्रुप दो में पाकिस्तान 6 अंक के साथ पहले, अफगानिस्तान चार अंक लेकर दूसरे, न्यूजीलैंड और नामीबिया दो-दो अंक के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। वहीं भारत पांचवें नंबर पर है। सबसे नीचे स्कॉटलैंड है। भारत और स्कॉटलैंड अब तक कोई मैच नहीं जीत सके हैं।

अफगानिस्तान भी खेल सकती है सेमीफाइनल

ग्रुप दो से भले ही अफगानिस्तान को कमजोर माना जा रहा है, लेकिन तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर अफगानिस्तान की टीम अपने दोनों मैच भारत और न्यूजीलैंड से जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में खेलेगी।