– अफगानिस्तान के जीतने पर ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बनेंगे आसार
आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार अपराह्न 3ः30 बजे से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप का मैच खेला जाएगा। वैसे तो यह मैच इन्हीं दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह मैच भारत के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखता है। दरअसल इस मैच का परिणाम ही तय करेगा कि भारत अब सेमीफाइनल का सफर तय कर सकता है या नहीं।
आज भारतीय क्रिकेट फैंस भी यही दुआ करेंगे कि अफगानिस्तान कीवी टीम को हरा दे। भारत के आगे बढ़ने के लिए इसके अलावा कोई और चारा नहीं है कि न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से हार जाए। यदि अफगानिस्तान की टीम जीतती है तो भारत के सेमीफाइनल खेलने के अधिक आसार बन जाएंगे। सुपर 12 के गु्रप दो में भारत को नेट रेट सबसे ज्यादा है। न्यूजीलैंड आज हार जाए और कल स्कॉटलैड के खिलाफ भारत बेहतर नेट रन रेट से मैच जीत जाता है तो न्यूजीलैंड, भारत, और अफगानिस्तान के तीन-तीन जीत के साथ छह-छह अंक हो जाएंगे। ऐसे में जिस टीम का भी नेट रन रेट अच्छा होगा, वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
बहुत कठिन है अफगानिस्तान के लिए कीवी टीम से जीतना, लेकिन असंभव नहीं
कीवी टीम के खिलाफ अफगानिस्तान का जीतना बहुत कठिन लग रहा है, लेकिन असंभव नहीं है। अफगानिस्तान के खिलाफ कई ऐसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड का पराजित कर सकते हैं।
टी-20 में पहली बार आमने-सामने होंगे अफगान और कीवी
अफ़गानिस्तान और न्यूजीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक कभी नहीं भिड़े हैं। आज पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि 2015 और 2019 के वन डे विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच दो अंतरराष्ट्रीय वनडे मुक़ाबले हुए हैं और दोनों में कीवी टीम ने ही बाज़ी मारी है।
राशिद, मुजीब और नबी के लिए हमारे बल्लेबाज तैयार: सोढ़ी
मैच की पूर्व संध्या पर कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने कहा कि हमें पता है कि उनके पास राशिद, मुजीब और नबी के रूप में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर हैं, जो कि पावरप्ले में भी बहादुरी से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। हमारे बल्लेबाज़ इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।
हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल: शाहिदी
अफगान खिलाड़ी हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमारा ध्यान सिर्फ़ अपनी टीम पर है। हम सेमीफ़ाइनल में जगह पक्का करने के लिए खेलेंगे और हमारा सिर्फ़ वही एक लक्ष्य है। इसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
अफ़ग़ानिस्तान की संभावित टीम:
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद ख़ान, शरफ़ुद्दीन अशरफ़/मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक़, हामिद हसन।
न्यूजीलैंड की संभावित टीम:
मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फ़िलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्न, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।