– पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच अबूधाबी में होगा
– दूसरा सेमीफाइनल 11 वनंबर को पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा
भारत की मेजबानी में दुबई और ओमान में चल रहे टीम-20 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच 11 नवंबर को होगा।
सेमीफाइनल में सुपर 12 के ग्रुप एक और ग्रुप दो की शीर्ष दो-दो टीमों ने प्रवेश किया है। ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमें क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं ग्रुप दो से पाकिस्तान और न्यजीलैंड की टीमों ने पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई।
नंबर एक का मुकाबल नंबर दो से
टूर्नामेंट के नियमानुसार सेमीफाइनल में ग्रुप एक की नंबर एक टीम का मुकाबला ग्रुप दो की नंबर दो टीम से होगा। इस तरह पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप दो की नंबर एक टीम पाकिस्तान और ग्रुप एक की नंबर दो टीम आस्ट्रेलिया के बीच होगा।
ये टीमें हो गईं अंतिम चार की दौड़ से बाहर
गुप एक से साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश तो ग्रुप दो से भारत, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड लीग राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं और टूर्नामेंट में अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गईं।
कोरोना के कारण भारत से बाहर कराने पड़े मैच
2021 वर्ल्ड कप की मेजबानी आईसीसी ने भारत को दी थी। यह टूर्नामेंट पहले भारत में ही होना था, लेकिन यहां पर कोरोना प्रोटोकॉल के चलते टूर्नामेंट आयोजित नहीं कराया जा सका। इसी कारण आईपीएल के शेष मैच जो अप्रैल और मई में नहीं हो सके थे उन्हें दुबई में कराना पड़ा था।