न्यूजीलैंड के खिलाफ कल होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तैयारी में है। हार्दिक पंड्या सहित सभी खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने आपको रिलेक्स रखने के लिए खिलाड़ी मस्ती भी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने शुक्रवार को दुबई के बीच पर वालीबाल खेलकर मस्ती के साथ ही वार्मअप भी किया। 31 अक्टूबर को कीवी टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पहले टीम इंडिया मानसिक दवाब से मुक्त होना चाहती है।
A game of beach volleyball as #TeamIndia unwinds in their day off! 👍 👌#T20WorldCup pic.twitter.com/3JXOL17Rr3
— BCCI (@BCCI) October 29, 2021
वालीबल खेलते हुए टीम इंडिया का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस वीडियो में टीम इंडिया के मेंटोर एमएस धोनी भी वालीबाल खेलते नजर आ रहे हैं। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर समेत वरुण चक्रवर्ती भी वालीबाल खेलते दिख रहे हैं।
टीम इंडिया के वालीबाल खेलने के वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा, टीम इंडिया छुट्टी के दिन बीच बालीवाल का गेम खेलती हुई। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से की थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत को कल न्यूजीलैंड के खिलाफ हारहाल में जीत दर्ज करनी ही होगी।