2025 में पाकिस्तान में कराई जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे आईसीसी ने 2017 में बंद कर दिया था

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगले दस साल में दस बड़े टूर्नामेंट आयोजित करेगा। मंगलवार को इसका कार्यक्रम और मेजबान देशों की घोषणा कर दी गई।

इस दौरान भारत दो वनडे विश्वकप, एक टी-20 विश्वकप और एक चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। वहीं पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी गई है। आईसीसी ने इसकी विधिवत जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसमें सबसे बड़ी बात यह कि कि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी को बंद कर चुकी आईसीसी 2025 में फिर से शुरू करने जा रही है। 2025 में चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान, तो 2029 की भारत करेगा।

आईसीसी ने 2024 से 2031 तक के नए कार्यक्रम की घोषणा की है। 2022 टी-20 विश्वकप और 2023 वनडे विश्वकप की मेजबानी पहले ही तय हो चुकी थीं। आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार भारत 2023 के वनडे विश्वकप की मेजबानी अकेले, तो 2031 के वनडे विश्वकप की मेजबानी बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से करेगा। भारत और श्रीलंका 2026 टी-20 विश्वकप के संयुक्त मेजबान होंगे।

पाकिस्तान पहली बार अकेले करेगा बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी

पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी ने किसी टूर्नामेंट की मेजबानी अकेले पाकिस्तान का सौंपी है। पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की अकेले मेजबानी करेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने 1987 और 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी, लेकिन अकेले नहीं। 1987 विश्व कप के मेजबान भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से थे। वहीं 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से मेजबान रहे थे।

ऐसा रहेगा आईसीसी का अगले दस साल का कार्यक्रम और उनके मेजबान देश


2022 टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होगा।
2023 वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के पास।
2024 टी-20 विश्व कप के यूएसए और वेस्टइंडीज संयुक्त मेजबान होंगे।
2025 चौंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी।
2026 टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा।
2027 वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होगा।
2028 टी-20 विश्वव कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिली है।
2029 चौंपियंस ट्रॉफी भारत में कराई जाएगी।
2030 टी-20 विश्व कप इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड संयुक्त रूप से कराएंगे।
2031 वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश करेंगे।