बीजिंग। चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली टेनिस स्टार पेंग शुआई के गायब होने की खबरों के बीच उनके समर्थन में पूरा टेनिस जगत आ गया है। विश्व टेनिस संघ ( डब्ल्यूटीए) के अलावा पूर्व और वर्तमान दिग्गज खिलाड़ी पेंग शुआई के समर्थन में खड़े हैं। डब्ल्यूटीए के ट्विटर हैंडल पर पेंग शुआई की फोटो डालकर उस पर लिखा है, #whereis pengshuai यह अभियान टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा है। दिग्गज खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स लिखती हैं कि हम आपके साथ हैं। उम्मीद है कि आप सुरक्षित होगी।
दरअसल चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई ने कुछ समय पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनिपंग की सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि चीन की सरकार ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की। उनसे जबरन बयान लिखवा लिया गया है कि जिसमें कहा गया है कि ये आरोप गलत थे।
इस महीने पेंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री झेंग गाओली ने लगातार इनकार करने के बावजूद उनके साथ यौन संबंध बनाया। हालांकि सरकार द्वारा इस पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। साथ ही चीनी मीडिया में भी इस खबर को दबा दिया गया है।
महिला टेनिस महासंघ के प्रमुख ने कहा है कि उन्हें पेंग शुआई के अपनी मर्जी से बयान देने पर विश्वास नहीं हो रहा है। उनका ये बयान एक ईमेल के जरिये सामने आया है, जबकि पेंग अभी भी गायब हैं। चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने पेंग शुआई का लिखा ये ईमेल जारी किया है। मेल के रूप में लिखी गई इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि पेंग शुआई लापता या असुरक्षित नहीं हैं। मेल में बताया गया है कि वे अभी घर पर आराम कर रही हैं और सब कुछ ठीक है।
पेंग ने क्या आरोप लगाए थे?
35 वर्षीय पेंग ने लिखा था, ‘पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य झेंग गाओली ने तीन साल पहले लगातार इनकार करने के बावजूद मुझे यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया। इस घटना के दौरान उनकी पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थीं। सात साल पहले भी उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया था।’
घटना के बाद से गायब है पेंग शुआई
Female tennis player Peng Shuai whereabouts currently unknown after making Sexual abuse allegations against Chinese government official.
This speech gives us a reminder and some hope that things can change in the future 🙏 #WhereIsPengShuai https://t.co/eKnLCHcPLj— Andy Murray (@andy_murray) November 19, 2021
इस घटना के कुछ ही दिन बाद वो गायब भी हो गई थीं। जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने कहा था कि वह साथी खिलाड़ी पेंग शुआई के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मुझे नहीं पता कि आपकी नजरें खबरों पर हैं या नहीं, लेकिन हाल में मुझे एक साथी खिलाड़ी के बारे में पता चला, जो अपने यौन उत्पीड़न का खुलासा करने के कुछ देर बाद गायब हो गई। आवाज को दबाना किसी भी कीमत पर सही नहीं है।’