18 सालों से नहीं हो रही संतान, तांत्रिक ने कहा- बलि देनी पड़ेगी, मर्डर-2 फिल्म से आइडिया चुराया और दो कॉलगर्ल को बलि की बेदी पर चढ़ा दिया।
ग्वलियर। शहर में एक कॉलगर्ल की बलि देने के मामले में पकड़े गए दंपति, एक युवती और उसका बॉयफ्रेंड व ओझा से पूछताछ में होश उड़ा देने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे इस घटना से पहले भी पूनम की रात में एक दूसरी कॉल गर्ल की बलि दे चुके हैं।
पुलिस उनके द्वारा बताए गए घटना स्थल पर जाकर छानबीन की तो हत्या के सुराग मिले हैं। साथ ही उस स्थान पर तंत्रक्रिया के भी साक्ष्य मिले हैं। पुलिस के मुताबिक हजीरा थाना क्षेत्र के IIITM के पास मिली कॉलगर्ल आरती की डेड बॉडी के बाद मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इसी मामले में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र में भी एक और कॉल गर्ल की बलि दी गई है।
ये वारदात भी उन्होंने तांत्रिक बाबा के कहने पर ही थी। तांत्रिक ने दंपति को कहा था कि जिस महिला की हत्या तुम्हारे द्वारा की गई है उसने शराब पी हुई थी ऐसे में बलि स्वीकार नहीं की जाएगी। संतान की चाह में अंधे हो चुके दंपति ने दूसरी कॉलगर्ल को बुलाकर मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र में गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इन दोनों वारदातों में जुर्म कबूल होने के बाद पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि कहीं अन्य वारदातों को भी इसी तरह अंजाम तो नहीं दिया गया है।
दोनों हत्याएं शरद पूर्णिमा की रात की गई। लेकिन रास्ते में शव बाइक से गिर गया तो उसे फेंक कर आरोपी भाग गए। ग्वालियर पुलिस ने जब आरती की हत्या के साक्ष्य जुटाए तो पांच आरोपी हाथ आये है। जिनसे अब कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस पूरी वारदात को अंजाम मर्डर 2 फिल्म की तर्ज पर दिया गया।
ये भी पढ़िए:MP: कॉलगर्ल की हत्या का पुलिस ने किया होश उड़ा देने वाला खुलासा https: //www.saranshtimes.com/india/mp-police-made-a-shocking-disclosure-of-the-murder-of-the-call-girl/5710/