रेलवे लाइन पर जरा सी लापरवाही से हमेशा ही बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। ऐसा ही एक घटना गुरुवार को उज्जैन में घटित हो गई। दरअसल उज्जैन में उन्हेल से इंगोरिया के बीच रेलवे फाटक पर फाटक बंद होने के दौरान एक लोडेड ट्रक रेलवे पटरी पर जाकर फंस गया। ट्रक के रेलवे पटरियों पर फंस जाने से गेटमेन बुरी तरह घबरा गया। उसने आनन-फानन में इसकी सूचना उज्जैन रेलवे स्टेशन पर दी। जिसके बाद समय पर जानकारी मिलते ही दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी को रेड सिग्नल देकर इंगोरिया के पहले ही रोक दिया गया।
गेटमेन की सूझबूझ और रेलवे द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा हाेते होते टल गया। जिसके बाद दूसरे वाहनों से लोडेड ट्रक को खींचकर पटरी से बाहर लाया गया। ट्रक के हटते ही 02416 नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को उज्जैन स्टेशन के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन नागदा से उज्जैन के लिए निकल चुकी थी, लेकिन रेलवे लाइन पर ट्रक क फंसे होने की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों ने तत्काल सूचना देकर ट्रेन को उन्हेल के पास रोक दिया।
ट्रक को हटाने में करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि ट्रक का एक्सेल टूट जाने से वह रेलवे लाइन पर फंस गया था इसके बाद इंटरसिटी काे उज्जैन के लिए रवाना किया गया। रेलवे ने कहा कि ट्रक के हादसे के कारण नईदिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आधे घंटे देरी का सामना करना पड़ा।