श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौर पर हैं। वे अपने यात्रा को 3 दिन के लिए और बढ़ा रहे हैं। इस दौरान वे शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिताएंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाह ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि वह अप्रैल 2019 में एक आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलवामा में लेथपोरा शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिता सकें।

सूत्रों ने कहा कि वह लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप में डिनर (रात्रिभोज) करेंगे और आज (सोमवार) रात जवानों के साथ रहेंगे। शाह ने सोमवार को गांदरबल जिले के तुल्लामुल्ला कस्बे में स्थित माता खीर भवानी मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में एक युवा रैली को भी संबोधित किया।