हरिद्वार। केरल में बारिश के कहर के बाद अब उत्तराखंड में भारी बारिश ने तांडव मचा दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के रामगढ़ के एक गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

इधर नैनीताल झील ओवरफ्लो होकर नैनीताल की सड़कों पर छलक रही है। यहां की इमारतों और घरों में पानी घुस गया है। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है।

हल्द्वानी में गौला नदी पर बना पुल बीच से ही क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर मौजूद कुछ स्थानीय लोग आ-जा रहे लोगों को सतर्क कर रहे हैं।

इधर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास उफनते लामबगड नाले में फंसी एक कार में सवार लोगों को बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने कल बचा लिया।

एसडीआरएफ और पुलिस ने केदारनाथ मंदिर से लौटते समय लगातार बारिश के बीच जंगल चट्टी में फंसे करीब 22 श्रद्धालुओं को बचाया। उन्हें गौरी कुंड में शिफ्ट कर दिया गया। चलने में कठिनाई का सामना कर रहे 55 वर्षीय एक भक्त को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

चंपावत में चलठी नदी पर बना एक निर्माणाधीन पुल लगातार बारिश के कारण बह गया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में रविवार से लगातार भारी बारिश से सोमवार को नेपाल के तीन मजदूरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।