मप्र को दिसंबर तक कोरोना मुक्त करने के लिए शिवराज सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को कोविड रोधी टीका लगाना चाहती है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में 10, 17 और 24 नवम्बर के साथ ही 4 दिसम्बर को भी टीकाकरण महाअभियान का आयोजन करने जा रही है। सरकार का लक्ष्य दिसम्बर माह के अंत तक प्रदेश के हर व्यक्ति को कोविड रोधी टीका लगाने का है।
सरकार ने महाअभियान का फैसला दिसंबर के आखिर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने के लिए लिया है। सरकार की चुनौती मुख्य रूप से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज तो ले ली है, लेकिन सेकेंड डोज लेने में कोताही बरत रहे हैं। सरकार ने प्रशासन को ऐसे लोगों की पहचान कर टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने और उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है।
फिलहाल मप्र में सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण किया जा रहा है। इसके बावजूद भी प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने सरकार के तमाम उपायों के बावजूद भी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है। वहीं ऐसे लोगों का प्रतिशत भी अधिक है, जिन्होंने कोरोना की पहली वैक्सीन तो ले ली, लेकिन दूसरी डोज नहीं ली है।