मुंबई। वनडे की कप्तानी छीने जाने के बाद खबरें आ रही थी कि विराट कोहली इससे नाराज हैं। साथ ही मीडिया में खबरें तैर रही थी कि विराट और रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इन्हीं सब खबरों के बीच विराट कोहली बुधवार को मीडिया के सामने आए और उन्होंने लगाए जा रहे तमाम तरह के कयासों पर विराम लगा दिया।
🚨 JUST IN: Virat Kohli has spoken up on the change in India's ODI captaincy 💬
Details 👇 https://t.co/Vp07UYle5e
— ICC (@ICC) December 15, 2021
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले मीडिया से कोहली ने कहा कि मैं वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध हूं। टीम में किसे शामिल करना है, यह चयनकर्ताओं का काम है। वहीं उन्होंने कहा, मेरे और रोहित के बीच में किसी तरह की कोई अनबन नहीं है। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। विराट ने कहा, रोहित अच्छे खिलाड़ी हैं और एक अच्छे कप्तान साबित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टेस्ट टीम चयन के दौरान चयन समिति से करीब डेढ़ घंटे तक हमारी बात हुई, जिसमें हमने टेस्ट टीम के चयन को लेकर चर्चा की। इसी दौरान चयनकर्ताओं ने हमसे कहा कि आप वनडे के कप्तान नहीं रहेंगे। विराट ने कहा, कुछ दिनों से आ रही खबरों में कोई दम नहीं है। मैं वनडे की कप्तानी छीने जाने से कतई नाराज नहीं हूं। मैं देश के लिए खेलता हूं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मैं अपनी ओर से टेस्ट और वनडे सीरीज में अपना पूरा शत-प्रतिशत दूंगा। विराट ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बाहर के लोग तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन इन बातों में कोई दम नहीं है। हमारी टीम एकजुट होकर खेलती है। टीम के अंदर कोई गड़बड़ नहीं है।
💬 💬 @ImRo45 and Rahul Dravid have my absolute support: @imVkohli #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/jXUwZ5W1Dz
— BCCI (@BCCI) December 15, 2021
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां से रवाना होगी। टीम वहां पर 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी शभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है, वनडे सीरीज तक वह फिट हो जाएंगे और टीम की कप्तानी करेंगे। मंगलवार को खबरें आई थी कि विराट कोहली वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। उन्होंने वनडे सीरीज से रेस्ट मांगा है, लेकिन बुधवार को उन्होंने इन सब खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह वनडे सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध हैं। वहीं राहुल द्रविड़ को लेकर कहा कि उनसे काफी सपोर्ट मिलता। है