मप्र में मई 2020 से शुरू किए गए जल जीवन मिशन का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। इस योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश के 3528 गांवों में शत प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से अब तक 42 लाख 59 हजार 350 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है, जिससे इन परिवारों को नियमित शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जा रही है। वहीं मप्र सरकार अब भी तेजी से प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए जल जीवन मिशन में तेजी से काम कर रही है।
इस मिशन के अंतर्गत मप्र सरकार वर्तमान में प्रदेश के संपूर्ण ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन से जल पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। योजना के अंतर्गत अब तक जल पहुंचाने के लिए 2118 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं में 90 से 100 प्रतिशत, 1763 ग्रामों में 80 से 90 प्रतिशत, 1496 ग्रामों में 70 से 80 प्रतिशत और 29804 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं में 70 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। इस तरह समग्र रूप से प्रदेश के 35 हजार 181 ग्रामों में जल्द नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों और शालाओं में भी सुगम तथा शुद्ध पेयजल व्यवस्था की दिशा में नल कनेक्शन के माध्यम से जल उपलब्ध करवाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्राें की करीब 94 हजार 800 शालाओं में से 61 हजार 500 शालाओं में तथा करीब 66 हजार आंगनबाड़ियों में से 37 हजार आंगनवाडी केन्द्रों में नल कनेक्शन से पेयजल पहुंचाया जा चुका है।