भोपाल। पुराना शहर स्थित श्री बड़वाले महादेव मंदिर में आज से 21 दिवसीय शिव पार्वती विवाह उत्सव शुरू होगा, इसके साथ ही विवाह की रस्में भी शुरू हो जाएंगी। आज 13 फरवरी से गोधूली बेला में श्री गणेश पूजन के साथ शिवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होगा जो 4 मार्च तक मनाया जाएगा।
इस दौरान विवाह की अलग-अलग रस में भक्तों द्वारा निभाई जाएंगी । संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी सुबह 10 बजे भगवान बटेश्वर की भव्य बारात पुराने शहर के विभिन्न मार्गो से लिए निकलेगी रात्रि 10 बजे भवानी मंदिर पर पहुंचेगी जहां वरमाला एवं परिणय उत्सव मनाया जाएगा ।
चांदी का रथ मूर्ति छत्र की साफ सफाई हुई-
समिति के प्रकाश मालवीय ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव अंर्तगत विवाह की रस्में शुरू करने से पहले आज भक्तों ने चांदी के रथ, चांदी के मूर्ति, आभूषणों, छत्र सहित जेवरों की साफ सफाई का काम किया गया ।
Mahashivratri 2023: हलाहल विष के प्रभाव को कर दिया था कम, इसलिए शिव को प्रिय है बेलपत्र
16 फरवरी को लगेगी हल्दी हाथों में रचाई की मेहंदी-
16 फरवरी को शाम 6:00 बजे श्री बड़वाले महादेव मंदिर में बाबा बटेश्वर को हल्दी मेहंदी लगाई जाएगी इसके बाद मां भवानी मंदिर सोमवारा में रात्रि 8:00 बजे हल्दी मेहंदी संपन्न होगी यह सभी विवाह की रस्में मंदिर की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रद्धालु लाइव देख सकेंगे |
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।